तमिलनाडु की ‘पुदुमई पेन’ छात्रवृत्ति योजना क्या है?

यह योजना तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 2022 के अंदर आरंभ की थी। यह योजना सरकारी स्कूल के छात्रों को हजारों रुपये की धनराशि प्रदान करेगी। योजना के लाभार्थी के रूप में कक्षा V से लेकर कक्षा XII के अंदर पढ़ने छात्र होगे। इस योजना के अंदर ऑनली छात्राओं को ही सम्मिलित किया गया है। तमिलनाडु सरकार की ओर से इस योजना हेतु 698 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस योजना से छह लाख से भी ज्यादा लड़कियों को लाभ प्राप्त होगा।

तमिलनाडु की ‘पुदुमई पेन’ छात्रवृत्ति योजना
तमिलनाडु की ‘पुदुमई पेन’ छात्रवृत्ति योजना

पृष्ठभूमि

  • इससे पूर्व, तमिलनाडु सरकार एक विवाह सहायता योजना जारी कर रही थी।
  • इस विवाह सहायता योजना को अब उच्च शिक्षा योजना के अंदर बदल दिया गया है।
  • विवाह सहायता योजना को मूवलूर रामामिरथम अम्मैयर विवाह योजना के नाम से भी जाना जाता है।
  • वर्तमान के अंदर आरंभ की गई एक उच्च शिक्षा योजना मूवलूर रामामिथम अम्मैयार उच्च शिक्षा आश्वासन योजना है। यह योजना “पुदुमई पेन योजना” नाम से सुचारु रूप से चलाई जा रही है।

मूवलूर रामामिरथम अम्मैयर कौन हैं?

इनका जीवनकाल 1883 तथा 1962 के मध्य रहा था। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता रही थीं तथा द्रविड़ आंदोलन (स्टालिन के पिता करुणानिधि इसका भाग रहे थे) के अंदर सक्रिय हिस्सेदारी रही थीं। इन्होंने तमिलनाडु राज्य के अंदर देवदासी प्रथा के विपरीत लड़ाई लड़ी थी।

Leave a Comment