24 जनवरी : अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education)
हर साल 24 जनवरी के दिन को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से 3 दिसम्बर, 2018 को प्रस्ताव पारित करके 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप घोषित करने का फैसला लिया गया था। इसका मकसद शान्ति व विकास के अंदर शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करने से है। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हेतु इस प्रस्ताव को नाइजीरिया सहित 58 देशों के द्वारा तैयार किया गया था। यह अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का चतुर्थ संस्करण है।

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
भारत के अंदर 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के अंदर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति के अंदर मनाया जाता है। 11 नवम्बर को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती होने की वजह से 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की स्थापना वर्ष 2008 के अंदर की गई थी।